Breaking News

दोस्तों अगर आप के दिमाग में भी लक्ष्यादिप घूमने का ख्याल आ रहा है तो आइये जाने इसमें कितना खर्च आएगा

दोस्तों आपको बता दे की लक्ष्याद्रिप भारत का सबसे छोटा राज्यक्षेत्र है जिसमे 32  द्वीपों के क्षेत्र में 36 द्वीप है  आप यहाँ जाकर सुन्दर मौसम व् प्रकर्ति को करीब से महसूस करोगे 

नई दिल्ली : जैसा की आपको पता ही की वर्तमान में हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रमोदी जी लक्ष्याद्वीप की यात्रा पर है ओर सभी भारत वासियों को लक्ष्याद्वीप घूमने की सलाह दे रहे है जिसके बाद सोशल मिडिया पर लोग इस जगह की प्रकर्तिक सौन्दर्य की खूब तारीफ कर रहे है इसीलिए कई लोग यहाँ जाने की प्लानिंग बना रहे चलिए जाने यहाँ किस मौसम में जाना बढ़िया रहेगा ओर यहां जाने में खर्चा कितना आएगा

क्यों?लक्ष्याद्वीप घूमना इतना खास 


अगर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ बढ़िया समय बिताने के लिए लक्ष्याद्वीप जाने की प्लानिंग कर रहे तो में आपको इससे जुडी साडी जानकारिया बताने जा रहा हु | आप भारत में जहां से भी हो आप पहले कोच्चि जाइये कोच्चि से लक्ष्याद्वीप का सफर 14 - 20 घंटे का जहाज का सफर है इसमें 2 से 5 हजार तक का खर्च आएगा वही फ्लाइट से जाना  कहते हो तो उसका किराया 5500 से शुरू होता है 

अगर आप एक महीने के अंदर लक्ष्याद्वीप के लिए फ्लाइट बुक करते है तो आपको सस्ता पड़ेगा इतना ही नहीं आपको ऑनलाइन मोड से पेमेंट करने पर डिस्काउंट भी मिल सकता है अगर इसके कुल टूर पैकेज की बात करें तो ट्रेवलिंग को मिलकर 35000 से 40000 तक का हो सकता है

सन बाथ , स्नॉकर्लिंग स्कूबा डाइविंग का इंजॉय 


यहाँ जाकर आप शांत और स्व्छय समुंदर पर मॉर्निंग eving वॉक के साथ खूबसूरत नजारों का  आनंद ले सकते है इसके साथ आप यहाँ एडवेंचरस का मजा उठा सकते है लक्ष्याद्वीपों में अगती, कदमत , मिनिकॉय द्वीप कल्पेनी द्वीप कवारत्ती द्वीप टूरिस्ट को बहुत पसंद आते है यहाँ घूमने के लिए कम से कम   4 से 5 दिन का टूर प्लान बनाना चाइये यहां जाने के लिए आप  किसी ट्रेवल एजेंट की भी मदद ले सकते है 

No comments